Header Ads

साइकिल रैली आयोजित कर दिए गए फिट रहने के संदेश ..

साइकिल यात्रा बाजार समिति रोड स्थित कार्यालय से निकलकर नया बाजार, मठिया मोड़, आईटीआई, किला मैदान, पी.पी. रोड, नमक गोला, ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई.


- नेहरू युवा केंद्र के द्वारा बक्सर एवं सिमरी में आयोजित किया गया कार्यक्रम.
- शामिल हुई आजीविका की महिलाएं व युवतियां व छात्र छात्राएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में 5 किलोमीटर साइकिल यात्रा एवं पैदल यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दिन में 11:00 बजे महाराजा कॉलेज में हिंदी विभाग के अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष, चौसा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एम.के. पांडेय, भाजपा के नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा तथा पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया.

साइकिल यात्रा बाजार समिति रोड स्थित कार्यालय से निकलकर नया बाजार, मठिया मोड़, आईटीआई, किला मैदान, पी.पी. रोड, नमक गोला, ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई.

उक्त कार्यक्रम में तकरीबन 150 प्रतिभागी शामिल थे, जिसमें आजीविका कार्यालय चरित्रवन से सैकड़ों की संख्या महिलाएं तथा युवतियां शामिल होकर जल-जीवन-हरियाली, मध निषेध, दहेज प्रथा, उन्मूलन तथा जल संचयन एवं पर्यावरण प्रदूषण रोकने का संदेश दिया। कार्यक्रम में देवराजी साह, गणेश कुमार, मनोज राय, अरुण कुमार ओझा, सूरज कुमार गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

उधर सिमरी में भी फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिससे थानाध्यक्ष जुनैद आलम तथा युवा नेता सोनू दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


















No comments