Header Ads

मानव श्रृंखला का हिस्सा बन जेल में बंद कैदी भी गाएंगे हरियाली के गीत ..

जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा के निर्देशानुसार बन रही इस मानव श्रृंखला में कोई भी सुरक्षा कर्मी अपना पोस्ट नहीं छोड़ेंगे, ना ही सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जाएगी. जो जहां होगा वहीं से मानव श्रृंखला में शामिल हो जाएगा. 

- केंद्रीय, मुक्त तथा महिला कारागार में बनाई जाएगी मानव श्रृंखला.
- सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम, पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी वहीं से बनेंगे हिस्सा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल-जीवन-हरियाली, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह, उन्मूलन तथा नशा मुक्ति के पक्ष में बन रही राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में न सिर्फ आमजन बल्कि जेल के अंदर बंद कैदी भी एक दूसरे का हाथ पकड़कर कतारबद्ध होते हुए मानव श्रृंखला बनाकर हरियाली का संदेश देंगे.


जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, केंद्रीय कारा में बंद 1214 कैदियों के साथ साथ मुक्त कारागार में बंद 92 कैदियों एवं महिला मंडल कारा में बंद 67 बंदी एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला के लिए कतारबद्ध होंगे तथा जल जीवन हरियाली एवं कुरीतियों को मिटाने के लिए आहूत मानव श्रृंखला में का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि, जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा के निर्देशानुसार बन रही इस मानव श्रृंखला में कोई भी सुरक्षा कर्मी अपना पोस्ट नहीं छोड़ेंगे, ना ही सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जाएगी. जो जहां होगा वहीं से मानव श्रृंखला में शामिल हो जाएगा. इसके साथ साथ केंद्रीय कारा में कार्यरत 150 कारा कर्मियों के अतिरिक्त मुक्त एवं महिला मंडल कारा में कार्यरत कर्मी भी मानव श्रृंखला का हिस्सा बनेंगे.


















1 comment: