सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन चला वाहन जांच अभियान ..
बताया कि, जांच अभियान में कुल 35 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से दो वाहन चालकों से बतौर जुर्माना पांच- पाँच हज़ार रुपयों का वसूला गया. दोनों वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.
- वाहनों से हुई 10 हज़ार रुपयों की वसूली.
- क्विज़ कांटेस्ट में दो लोगों ने जीते हेलमेट
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशन में नगर के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कई ऑटो चालकों तथा बाइक चालकों के कागजातों के साथ-साथ लाइसेंस की भी जांच की गई. इस दौरान कई वाहनों की जाँच की गई तथा जुर्माने की वसूली की गई. इसके साथ ही क्विज कांटेस्ट का आयोजन कर लोगों को प्रकार जीतने का भी मौका दिया गया.
जानकारी देते हुए परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, जांच अभियान में कुल 35 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से दो वाहन चालकों से बतौर जुर्माना पांच- पाँच हज़ार रुपयों का वसूला गया. दोनों वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.
दूसरी तरफ यातायात क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान दो सफल प्रतिभागियों को हेलमेट का वितरण किया गया. चरित्रवन के अखिलेश कुमार मिश्रा तथा दूसरे विजेता पांडेय पट्टी के ओम प्रकाश तिवारी रहे. दोनों बे 10 प्रश्नों के जवाब में क्रमशः 8 एवं 7 सही जवाब दिए. परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी को आयोजित होने वाले क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप कार में इस्तेमाल किए जाने वाला बेबी सीट और बेल्ट प्रदान किया जाएगा.
Post a Comment