नगर परिषद के उपचुनाव को लेकर दो लोगों ने भरा नामांकन प्रपत्र ..
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से 17 जनवरी को निर्धारित है. इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जनवरी तथा मतदान 9 फरवरी को निर्धारित है. वहीं, मतगणना 11 फरवरी को संपन्न हो जाएगी. जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
- 9 जनवरी से शुरु है चुनाव की प्रक्रिया, 17 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
- वार्ड संख्या 13 एवं 27 में होना है उपचुनाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर एवं डुमरांव नगर परिषद के पार्षदों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन की तिथियां प्रकाशित हो होने के बाद सरगर्मी तेज हो गई है. नियमित रूप से नामांकन के कार्य भी किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, अबकी बार नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 तथा 27 में हो रहे उपचुनाव में कई नए तथा कई पुराने चेहरे भी देखने को मिलेंगे. इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से प्राप्त पत्र के आलोक में डुमरांव तथा बक्सर नगर परिषद के पार्षदों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा. जिसके लिए जनवरी माह के 9 तारीख को सूचना प्रकाशन की होने के बाद नामांकन दाखिल करने का क्रम शुरु हो गया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से 17 जनवरी को निर्धारित है. इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जनवरी तथा मतदान 9 फरवरी को निर्धारित है. वहीं, मतगणना 11 फरवरी को संपन्न हो जाएगी. जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
दरअसल, विभिन्न कारणों से बक्सर के दो-दो वार्ड पार्षदों के पद रिक्त हो गए हैं. जिनमें में बक्सर में वार्ड संख्या 13 तथा 27 में उपचुनाव कराया जाना है.
दो प्रत्याशियों ने बुधवार को किया नामांकन:
बक्सर नगर के वार्ड संख्या 27 तथा 13 के प्रत्याशी के तौर पर बुधवार को 2 लोगों ने नामांकन किया. पुलिस में वार्ड संख्या 27 से राकेश कुमार सिंह तथा वार्ड संख्या 13 से पूर्व पार्षद नियामतुल्लाह फरीदी की पत्नी ने नामांकन किया. उन्होंने अपना आवेदन प्रपत्र भरकर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय को सौंपा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र भी मौजूद थे.
Post a Comment