Header Ads

पेट की लड़ाई है, जारी रहेगी - डीलर्स एशोसिएशन

कहा कि, सरकार डीलर को सरकारी सेवक घोषित करे. चावल और गेँहू और किरासन पर तीन रुपया कमीशन प्रति किलो और प्रति लीटर मिलना चाहिए. जब तक हमारी मांगो को सरकार नही पूरा करेगी सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता हड़ताल पर रहेंगे.

- राजपुर में आयोजित बैठक में शामिल हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के दूसरे गुट के सदस्य
- कहा, मांगे पूरी होने तक जारी रखेंगे संघर्ष

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के दूसरे गुड के बैनर तले जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ की बैठक राजपुर में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अनुमण्डल अध्यक्ष सह प्रखण्ड अध्यक्ष जीत नारायण राम ने की. 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सच्चिदानंद उपाध्याय ने कहा कि 1 जनवरी से सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता अपनी आठ सूत्री माँगों को लेकर हड़ताल पर गए विक्रेताओं की यह लड़ाई पेट के लिये है. अनुमंडल अध्यक्ष जीत नारायण राम ने कहा कि, सरकार डीलर को सरकारी सेवक घोषित करे. चावल और गेँहू और किरासन पर तीन रुपया कमीशन प्रति किलो और प्रति लीटर मिलना चाहिए. जब तक हमारी मांगो को सरकार नही पूरा करेगी सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता हड़ताल पर रहेंगे.

बैठक में रामाकांत सिंह मुन्ना सिंह मुकेश प्रकाश भिखारी प्रसाद गुप्ता वीरेंद्र सिंह, मुखदेव राम, मुन्नी राम, भीम राम, सुरेश प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद केशरी , विजेंदर प्रसाद राम, सुबास सिंह राम निवास राम धर्मेंद्र पाठक सहित सभी विक्रेता शामिल रहे.


















No comments