Header Ads

सड़क दुर्घटना में घायल हुआ युवक, पुलिस पर आरोप लगाकर लोगों ने की आगजनी

स्थानीय लोगों ने यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया कि ट्रक को थानेदार द्वारा 5 लाख रुपये लेकर छोड़ा गया है. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा तथा स्थानीय लोगों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि, आगजनी करते हुए सड़क को भी जाम कर दिया है.
थाना के सामने पर आगजनी का नज़ारा

- पत्नी को इलाज के लिए नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहा था युवक
- लोगों ने थानेदार पर लगाया पैसे लेकर घटना कार्य करने वाले ट्रक को छोड़ने का आरोप


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर के निवासी तथा अपनी पत्नी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहा एक युवक नावानगर बाज़ार के समीप स्थित सहारा इंडिया बैंक के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप में घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. उधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त करने के साथ-साथ उसके चालक व खलासी को भी हिरासत में ले लिया बताया जा रहा है कि, पुलिस द्वारा कुछ समय बाद ट्रक को मुक्त करते हुए चालक खलासी को भी छोड़ दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया कि ट्रक को थानेदार द्वारा 5 लाख रुपये लेकर छोड़ा गया है. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा तथा स्थानीय लोगों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि, आगजनी करते हुए सड़क को भी जाम कर दिया है.
मौके पर पहुँचे एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह

घटना के बाद नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम सदल बल मौके पर मुस्तैद हैं उधर, मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंच गए हैं तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल स्थानीय थाना क्षेत्र के रूप सागर निवासी छोटे कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर कुशवाहा हैं जो अपनी पत्नी के साथ नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जा रहे थे, जहां उनकी पत्नी को परिवार नियोजन संबंधी परामर्श लेना था. संयोगवश पत्नी ऑटो से जा रही थी तथा वह अपनी बाइक से अकेले ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकले थे. इसी बीच उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.


















No comments