अवकाश प्राप्त जिला जज का निधन, न्यायालय में आज नो वर्क ..
बाद में वह न्यायिक सेवा में चले गए. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से वो सेवानिवृत्त हुए तत्पश्चात 2016 में वह पुनः व्यवहार न्यायालय बक्सर में बतौर अधिवक्ता कार्य करने लगे. बताया जाता है कि वह कैंसर रोग से पीड़ित थे.
- व्यवहार न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे रामगोपाल पांडेय.
- न्यायिक सेवा से हुए थे सेवानिवृत्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता राम गोपाल पाण्डेय का बीती रात तकरीबन 10:30 बजे पटना राजेन्द्र नगर आवास पर निधन हो गया. आज उनके पैतृक गांव उधुरा (ब्रह्मपुर) में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. बता दें कि वह पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य रहे थे. बाद में वह न्यायिक सेवा में चले गए. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से वो सेवानिवृत्त हुए तत्पश्चात 2016 में वह पुनः व्यवहार न्यायालय बक्सर में बतौर अधिवक्ता कार्य करने लगे. बताया जाता है कि वह कैंसर रोग से पीड़ित थे.
उनके निधन से बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा कोर्ट में नो वर्क रहेगा. इसकी जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने दी. इसके साथ साथ अधिवक्ताओं ने सोशल मिडिया एवं फोन के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की. जिसमे वरीय अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय उर्फ़ सरोज उपाध्याय,
महेंद्र कुमार चौबे उर्फ़ मथुरा चौबे, विनोद कुमार मिश्रा, दयासागर पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, आशुतोष ओझा, मनीष पाठक, वसीम अकरम, सत्यप्रकाश राय, बरमेश्वर सिंह, कामोद सिंह, विशाल सिंह, राजीव राय, मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, उमेश सिंह, मनीष सिंह, सतेंद्र सिंह, धनजी सिंह, विजय भूषण सहाय उर्फ़ राजकुमार, राघव कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार आदि ने शोक व्यक्त की.
Post a Comment