20 वें दिन भी जारी रहा नागरिकता कानून का विरोध ..
सरकार के खिलाफ जो लोग खुलकर बोल रहे हैं उन्हें देशद्रोही साबित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. जब से सरकार बनी है तब से कभी नोटबंदी, जीएसटी, कभी धारा 370 और अब एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे काले कानूनों को देश के ऊपर थोप कर देश में बने सौहार्दपूर्ण माहौल में जहर घोला जा रहा है.
- कमलदह पार्क में चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना.
- वक्ताओं ने कहा- हर धर्म, वर्ग के लोगों का है देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हम भारत के लोग के बैनर तले एनआरसी सीएए एवं एनपीआर के विरोध में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना स्टेशन रोड स्थित कमलदह पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे 20 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि, एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर कानून संविधान विरोधी है. केंद्र सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए और लोगों को डराने के लिए यह काला कानून ला रही है. यह देश हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई सबका है. लेकिन, धर्म के नाम पर कानून लाकर लोगों को प्रताड़ित करने की मंशा से सरकार काम कर रही है. सरकार के खिलाफ जो लोग खुलकर बोल रहे हैं उन्हें देशद्रोही साबित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. जब से सरकार बनी है तब से कभी नोटबंदी, जीएसटी, कभी धारा 370 और अब एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे काले कानूनों को देश के ऊपर थोप कर देश में बने सौहार्दपूर्ण माहौल में जहर घोला जा रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि, जब तक संविधान को मानने वाले लोग एकजुट है तब तक कोई किसी की हक़ मारी नहीं कर सकता. मौके पर पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, वरीय अधिवक्ता गणपति मंडल, राजद युवा जिलाध्यक्ष बबलू यादव, रामबचन बौद्ध, जुनैद आलम, शिव प्रसाद कुशवाहा, भरत सिंह, लालबाबू यादव, ललन सिंह, दीपचंद दास, पारसनाथ भ्रमर, डॉ. निसार अहमद, डॉ.अफरोज आलम, आलोक जायसवाल, विनय शंकर यादव, अखिलेश प्रसाद, सुधीर गुप्ता, सुमन शेखर, चंद्रशेखर प्रसाद, विमल कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment