अनियंत्रित हुई कार खाई में पलटी, पेड़ पर लटकी, फिर ..
कार पुल के समीप बनी खाई में जा पलटी. दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह उल्टी हो गई थी, जिसके चक्के ऊपर तथा छत नीचे हो गयी थी. गनीमत यह रही कि, कार एक पेड़ के सहारे जाकर टिक गई.
- मामूली रूप से घायल व्यक्ति का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
- भैया बहिनी पुल के तीखे मोड़ के समीप हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा बक्सर मुख्य मार्ग के समीप बक्सर की ओर से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के चंदौली जा रहे लोगो की कार सड़क के किनारे खाई में पलट गई. हालांकि, इस दुर्घटना में संयोग यह रहा कि कार में सवार 3 लोगों में से किसी को कोई भी गंभीर चोट नहीं लगी. एक व्यक्ति को हल्की खरोच आई थी, जिसका इलाज करने के बाद उसे तुरंत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बताया जा रहा है कि, चंदौली के रहने वाले राहुल सिंह तथा दिलीप सिंह चालक रोशन सिंह के साथ बक्सर से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंदौली की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान भैया- बहिनी पुल के पास तीखे मोड़ पर सामने से आ रही गाड़ी से बचने के क्रम में उनकी कार पुल के समीप बनी खाई में जा पलटी. दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह उल्टी हो गई थी, जिसके चक्के ऊपर तथा छत नीचे हो गयी थी. गनीमत यह रही कि, कार एक पेड़ के सहारे जाकर टिक गई जिससे कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. बाद में किसी तरह कार में सवार बाहर निकले. संयोग यह रहा कि, तीनों में से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई थी. केवल दिलीप सिंह को हल्की खरोच आई थी जिसका इलाज बक्सर के सदर अस्पताल में कराया गया. इलाज के उपरांत सभी कार को वापस निकालने के प्रयास में जुट गए हैं. समाचार लिखे जाने तक कार को खाई से निकाला नहीं जा सका था.
Post a Comment