दूसरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई इंटर परीक्षा, 226 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इस दौरान परीक्षार्थी कतारबद्ध हो एक-एक कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कर रहे थे. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को 10 मिनट पूर्व ही पहुंच जाना है. हालांकि, परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर तकरीबन 1 घंटे पूर्व से ही केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे.
- 1 घंटे पूर्व से ही परीक्षा हॉल पर पहुंचने लग रहे हैं परीक्षार्थी
- सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम, परीक्षा केंद्रों की हो रही सीसीटीवी से निगरानी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त संपन्न हो गई. परीक्षा की पहली पाली में जहां कुल 6767 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने थे वहीं, कुल उपस्थिति 6674 ही रही इस प्रकार पहली पाली में कुल 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों की कुल संख्या 8361 थी जिनमें परीक्षार्थी 8228 उपस्थित हुए तथा कुल 133 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच की गई. इस दौरान परीक्षार्थी कतारबद्ध हो एक-एक कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कर रहे थे. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को 10 मिनट पूर्व ही पहुंच जाना है. हालांकि, परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर तकरीबन 1 घंटे पूर्व से ही केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे.
सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, डुमरांव तथा बक्सर के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. उन्होंने बताया कि, जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. जिनमें बक्सर के बीबी हाई स्कूल, एमपी हाई स्कूल तथा संत मेरी हाई स्कूल के साथ-साथ डुमरांव में महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय शामिल है. उन्होंने बताया कि, परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही साथ परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ ही परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि, परीक्षा संपन्न होने के बाद तुरंत ही कॉपियों की बारकोडिंग करा कर उन्हें सील कर दिया जा रहा है. जिसके लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बेहतर इंतजाम किए गए हैं.
परीक्षा को लेकर प्रभावित रहा ट्रैफिक:
परीक्षा शुरू होने से तकरीबन एक घंटे पूर्व से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया. परीक्षार्थियों तथा उनके परिजनों के पहुंचने से परीक्षा केंद्रों के आसपास जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार प्रयासरत थे. बता दें कि, इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हुई है जो कि जिले के कुल 25 केंद्रों पर दो पालियों में आगामी 13 फरवरी तक चलेगी.
Post a Comment