Header Ads

बकाया पैसा मांगने पर बरसाई गोलियां, दो घायल, रेफर ..

उसी वक्त सोनू यादव तथा उसका एक अन्य साथी गुल्लू यादव मौके पर पहुंच गए तथा दोनों ने पहले पकौड़ी खाई तथा 5 रुपये का उधार लगा दिया इस पर दोनों भाइयों ने अपने पूर्व के बकाया पैसों तथा आज के बकाया 5 रुपये की मांग शुरू कर दी.

- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव का है मामला.
-  स्थानीय निवासी हैं हमलावर युवक, पुलिस कर रही है तलाश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बकाया पैसा मांगने पर कुछ मन भर लोगों के द्वारा एक दुकानदार तथा उसके भाई को गोली मार मार दी गई. घटना में घायल युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए पहले  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापसागर में कन्हैया वस्त्रालय नामक कपड़े दुकान की दुकान
तथा चाट-पकौड़ी की दुकान चलाने वाले कन्हैया प्रसाद ने स्थानीय निवासी कन्हैया यादव उर्फ सोनू यादव को लगभग 2 वर्ष पूर्व कुछ कपड़े उधार दिए थे जिसके, पैसों का तगादा दुकानदार द्वारा लगातार सोनू यादव से किया जा रहा था. इसी बीच सोमवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हो गई. जिसके बाद सोनू यादव ने दुकानदार को देख लेने की धमकी भी दी थी. 

मंगलवार की सुबह तकरीबन 10:00 बजे कन्हैया प्रसाद अपने भाई पिंटू केसरी के साथ जब दुकान पर मौजूद थे उसी वक्त सोनू यादव तथा उसका एक अन्य साथी गुल्लू यादव मौके पर पहुंच गए तथा दोनों ने पहले पकौड़ी खाई तथा 5 रुपये का उधार लगा दिया इस पर दोनों भाइयों ने अपने पूर्व के बकाया पैसों तथा आज के बकाया 5 रुपये की मांग शुरू कर दी, जिस पर सोनू तथा गुल्लू ने दोनों भाइयों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे कि, दोनों वहीं घायल होकर गिर पड़े. बाद में घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी युवक मौके से भागने में कामयाब रहे. 


गोलीबारी की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई फिर कुछ देर बाद लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बक्सर स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है. उधर, घटना में पुलिस की गतिविधि जानने के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा बक्सर एसडीपीओ सतीश कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका.















No comments