अलग-अलग क्षेत्रों में कुंओं से मिली दो लाशें, इलाके में सनसनी ..
ग्रामीणों ने कुएं में शवों को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों घटनाओं में पुलिस छानबीन में जुटी है.
- नावानगर थाना क्षेत्र तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र में मिली लाशें.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस कर रही इंतजार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुएं से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं. पहली घटना नावानगर थाना क्षेत्र में हुई है जबकि दूसरा शव इटाढ़ी थाना क्षेत्र में बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने कुएं में शवों को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों घटनाओं में पुलिस छानबीन में जुटी है.
इस बाबत जानकारी देते नावानगर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के किरनी गांव से बाहर बधार में मौजूद कुएं में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह से शव को बाहर निकालने के बाद मृतक की पहचान किरनी गांव निवासी निर्मल राम के 32 वर्षीय पुत्र अनिल राम के रूप में की गई. शव के ऊपर न तो कोई जख्म था और न किसी प्रकार के जोर जबरदस्ती के लक्षण दिखाई दिए.
मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि अनिल शुरू से ही मंद बुद्धि था और विगत तीन दिनों से घर से गायब था. कयास लगाया जा रहा है कि, किसी काम से बधार की ओर गया होगा और उसी दौरान अंदाजा नहीं मिलने से कुएं में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.
दूसरी घटना में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से बाहर स्थित नयका कुआं से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान इटाढ़ी थाना के मनोहरपुर निवासी 65 वर्षीय जनार्दन उपाध्याय पिता स्व.रामेश्वर उपाध्याय के रूप में की गई. रविवार की सुबह कुएं की तरफ गए ग्रामीणों ने कुआं में शव को देख पुलिस को इसकी सूचना दी. इस संबंध में इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म आदि नहीं नजर आया है.
स्वजनों के अनुसार दो दिन पूर्व सिकरौल में किसी के यहां पूजा पाठ कराने गए थे. रात में वहां से लौटने के दौरान कैसे कुएं में गिर गए इसके बारे में कोई पता नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के कमर में एक टार्च भी बंधा बरामद किया गया है. जिससे अंधेरे के कारण गिरने की बात तो हो नहीं सकती. इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
Post a Comment