Header Ads

गंगा की सफाई को पहुंचे पुलिसकर्मी युवाओं का दिया साथ ..

सफाई अभियान के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता व गंगा की निर्मलता को बनाए रखने का संदेश देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि, गंगा हम सब की जीवन रेखा है. गंगा केवल मोक्षदायिनी ही नहीं अर्थ दायिनी भी है. 

- टीम छात्रशक्ति के अभियान के साथ जुड़कर नगर थानाध्यक्ष ने चलाया स्वच्छता अभियान
- चौसा में भी नौजवानों ने गंगा को साफ रखने का किया प्रयास.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस सप्ताह के दौरान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, अनुसंधान पदाधिकारी सुनील कुमार निर्झर ने छात्र शक्ति के गंगा सफाई अभियान के साथ जुड़ कर श्रमदान किया तथा गंगा को निर्मल रखने का संदेश दिया. जानकारी देते हुए छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने बताया कि, सफाई अभियान के 278 वें रविवार के दौरान सभी अधिकारी भी श्रमदान करने पहुंचे थे. सभी ने एक साथ मिलकर घाट पर जमे कचरे को बुहार कर एकत्रित किया तथा उसे उठाकर डस्टबिन में डाला. साथ ही गंगा के अंदर से भी कचरे को निकाल कर बाहर किया. सफाई अभियान के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता व गंगा की निर्मलता को बनाए रखने का संदेश देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि, गंगा हम सब की जीवन रेखा है. गंगा केवल मोक्षदायिनी ही नहीं अर्थ दायिनी भी है. इसलिए गंगा की स्वच्छता हमारा कर्तव्य सभी को इस पुनीत कार्य में अपना समय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि, छात्रशक्ति के कार्यकर्ता अनवरत प्रयास के लिए साधुवाद के पात्र हैं. बता दें कि, पिछले 6 वर्ष से छात्रशक्ति की टीम गंगा सफाई अभियान चला रही है. "हर रविवार युवा पुकार, मां गंगा किनार नामक इस अभियान में छात्रशक्ति के कार्यकर्ता गंगा घाट पर जुटते हैं तथा सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक श्रमदान कर गंगा घाटों की सफाई करते हैं.

रविवार को आयोजित अभियान में सौरभ तिवारी के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश पांडेय, भाजपा नेता राहुल दूबे, रवि उपाध्याय, पप्पू राय, श्याम जी केशरी, धनजी यादव, लाला बाबा, संदीप कुमार, कौशल सिंह, कृष्णा तिवारी, रंजन पांडेय, आकाशदीप, राजा पटेल, शुभम गुप्ता, रवि सिंह, सुप्रभात गुप्ता, संजीव तिवारी, आदर्श कुमार सहित कई लोगों ने श्रमदान किया.

वहीं चौसा में हर रविवार गंगा पुकार अभियान में गंगा समग्र युवा समिति के नौजवानों के द्वारा 13 वें रविवार चौसा बाजार घाट, मल्लाह घाट आदि घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रदूषित हो रही गंगा को बचाने के लिए इसके लिए प्लास्टिक, कपड़ा, लकड़ी जैसी सामग्रियों को गंगा से निकाला गया. रविवार सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक जिन लोगों के द्वारा अपना बहुमूल्य श्रमदान किया गया उनमें भरत पान्डेय, हरेराम वर्मा, सुशील चौरसिया, श्रीराम चौधरी, सुनील चौधरी, कृष्णा चौधरी, गोलू चौरसिया, सोनू चौधरी, ज्योति चौरसिया, गोविंद चौधरी, बलराम चौधरी, नीरज चौरसिया, भोला गुप्ता आकाश पांडेय शामिल रहे.












No comments