बक्सर को मिला एक और शॉपिंग मॉल, वी- बाजार का हुआ भव्य उद्घाटन ..
बताया कि, बड़े शहरों की तर्ज पर खोले गए वी बाज़ार में एक ही छत के नीचे लोगों को तमाम आवश्यकता की चीजें उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि, उनके यहां उत्पादों की कीमत भी आम आदमी के बजट को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है.
- नगर के मेन रोड स्थित शिवम होटल में खोला गया है वी बाजार
- उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे कई क्षेत्रों के खास लोग.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बक्सर शॉपिंग मॉल्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बक्सर में लगातार नए-नए शॉपिंग मॉल खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में वी-बाजार नामक शॉपिंग मॉल भी नगर के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया गया. यह मॉल मेन रोड स्थित शिवम होटल में खोला गया है.
मॉल का उद्घाटन सीता राम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत राजा राम शरण दास जी महाराज के द्वारा किया गया. इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप दूबे संदेश विधायक अरुण यादव, भरत प्रधान, उमेश राय के साथ-साथ वी-बाज़ार के कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान अतिथियों का स्वागत प्रोपराइटर बृज मोहन राय तथा कंपनी मैनेजर शंभू पाठक के द्वारा किया गया.
इस दौरान प्रोपराइटर ने बताया कि, बड़े शहरों की तर्ज पर खोले गए वी बाज़ार में एक ही छत के नीचे लोगों को तमाम आवश्यकता की चीजें उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि, उनके यहां उत्पादों की कीमत भी आम आदमी के बजट को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है.
Post a Comment