जीजा-साला गैंग कर रहा था हेरोइन का कारोबार, तीन गिरफ्तार, संपत्ति भी होगी जब्त ..
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, टुड़ीगंज बाजार में भारी पैमाने पर हेरोइन की तस्करी हो रही है. इस आधार पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह डीआइयू टीम तथा स्थानीय पुलिस के साथ अभियान में निकले
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार से 40 ग्राम हेरोइन की हुई है बरामद.
- नगद रुपये भी हुए हैं प्राप्त, तीन हुए गिरफ्तार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से तकरीबन 40 ग्राम हेरोइन के साथ-साथ 1 लाख 32 हज़ार नगद भी बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि, यह सभी आपस में रिश्तेदार है इनके गैंग में भोजपुर जिले एक तस्कर शामिल है.
इस संदर्भ में उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, टुड़ीगंज बाजार में भारी पैमाने पर हेरोइन की तस्करी हो रही है. इस आधार पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह डीआइयू टीम तथा स्थानीय पुलिस के साथ अभियान में निकले, जिसमें टुड़ीगंज बाजार में हेरोइन तस्कर के घर पर छापेमारी की गई जहां पुलिस ने 40 ग्राम हेरोइन एवं 1 लाख 32 हज़ार रुपये नगद बरामद किए. मौके पर पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि, पकड़े गए तस्करों में टुड़ीगंज निवासी शमशेर सिंह, गौतम सिंह तथा भोजपुर जिला के निवासी अजय सिंह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि, शमशेर तथा अजय आपस में रिश्तेदार हैं. अजय रिश्ते में शमशेर का बहनोई लगता है. सभी मिलकर एक साथ हेरोइन तस्करी का कारोबार चला रहे थे.
एसपी ने बताया कि, तस्करी के द्वारा अर्जित की गई. तस्करों की संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, अवैध संपत्ति की जानकारी ईडी तथा राज्य सरकार के गृह विभाग को भेजी जाएगी और आदेश मिलते ही संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा.
Post a Comment