Header Ads

बेटियों के हौसले पर पुलिस विभाग को नाज, 24 महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित ..

एसपी ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कराते हुए जिले की पहली महिला पुलिस चालक शिम्पी कुमारी तथा हर फन में माहिर वर्षा कुमारी का विशेष रूप से जिक्र करते कहा कि इन बेटियों के बुलंद हौसलों को देखकर गौरव का अहसास हो रहा है. 

- मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने किया सम्मानित
- कहा- ऐसी बेटियों पर है नाज, उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शन के लिए जिले की 24 महिला पुलिस पदाधिकारियों तथा महिला सिपाहियों को एसपी ने मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें महिला थानाध्यक्ष सुशीला कुमारी तथा एसआई नीतू प्रिया समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

इस दौरान एसपी ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कराते हुए जिले की पहली महिला पुलिस चालक शिम्पी कुमारी तथा हर फन में माहिर वर्षा कुमारी का विशेष रूप से जिक्र करते कहा कि इन बेटियों के बुलंद हौसलों को देखकर गौरव का अहसास हो रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस गाड़ी को चलाना कोई आसान काम नहीं होता है पर शिम्पी कुमारी इसे बखूबी अंजाम दे रही हैं. वहीं, दूसरी ओर नगर थाना में प्रबंधक के पद पर तैनात वर्षा कुमारी के विलक्षण प्रतिथा का पूरा विभाग लोहा मानता है जो अकेले किसी थाना का सारा काम निपटाने की क्षमता रखती है. पुलिस विभाग को ऐसी बेटियों पर नाज है. इस अवसर पर उन्होंने सभीं के उज्जवल भविष्य की कामना की.














No comments