होली के पूर्व अपराधियों की पुलिस को चुनौती, मेन रोड में फायरिंग ..
सम्भवतः किसी व्यक्ति के ऊपर गोली चलाई जिसमे उक्त व्यक्ति की जान बाल-बाल बची. घटना के बाद अपराधी भागने में कामयाब हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई किन्तु गोली किसके ऊपर चली यह किसी को भी पता नही चल सका.
- नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड की है घटना.
- मौके पर पहुंची पुलिस को नहीं मिले घटना के सुराग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक ओर जहां देश के सबसे बड़े त्योहार होली की तैयारियों में लोग मशगूल हैं और पुलिस विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तरह-तरह की योजनाओं पर काम कर रही है, वहीं, दूसरी ओर अपराधियों में पुलिस का ज़रा भी खौफ नही है. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब रविवार शाम करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने शहर के मेन रोड स्थित एसबीआई एटीएम के पास फायरिंग कर इलाके को दहलाने की कोशिश की.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधी तीन की संख्या में बाइक पर सवार होकर बाजार से सिंडिकेट की तरफ जा रहे थे अचानक बाइक को एसबीआई एटीएम के पास रोककर सम्भवतः किसी व्यक्ति के ऊपर गोली चलाई जिसमे उक्त व्यक्ति की जान बाल-बाल बची. घटना के बाद अपराधी भागने में कामयाब हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई किन्तु गोली किसके ऊपर चली यह किसी को भी पता नही चल सका.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, उन्हें भी यह जानकारी मिली लेकिन मौके पर ऐसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई.
समाचार संकलन: प्रदीप कुमार
Post a Comment