Header Ads

लोयोला स्कूल के दसवें वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नन्हे-मुन्नों ने मोहा मन ..

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्वागत से हुई. इसके साथ ही मंच पर बच्चों ने विविध रोचक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. सामाजिक एकता भगवत भक्ति पर आधारित नन्हें बच्चों की गीत व नृत्य प्रस्तुतियों की काफी सराहना हुई.

- कोरोना वायरस की जानकारी से अवगत हुए बच्चे वृक्षारोपण की एसडीएम ने की अपील
- होली मिलन के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर के पांडेय पट्टी में अवस्थित लोयोला स्कूल का 10 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बच्चों की विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. इसके पूर्व एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, साहित्यकार एवं वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, समाजसेवी नंद कुमार तिवारी, समाजसेवी रामाशंकर कुशवाहा, महिला विकास मंच के संयोजक गोविंद जायसवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मौके पर साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ.दिलशाद आलम, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, शिक्षाविद राजेश चौबे, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी,  महिला विकास सेवा संस्थान की शिल्पी देवी, कांग्रेस नेता डॉ मनोज पांडेय, मजदूर नेता डॉ. मनोज यादव, हिंदू समाज पार्टी के राजीव पाठक, राजद के रिंकू यादव, बीडीसी प्रतिनिधि अरुण यादव, अधिवक्ता दयासागर पांडेय, राघव पांडेय, आई प्ले आई लर्न स्कूल राजपुर के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार पुष्पा देवी सामाजिक कार्यकर्ता लट्टू पांडेय समेत कई विद्यालय के अभिभावक एवं छात्र गण मौजूद थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्वागत से हुई. इसके साथ ही मंच पर बच्चों ने विविध रोचक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. सामाजिक एकता भगवत भक्ति पर आधारित नन्हें बच्चों की गीत व नृत्य प्रस्तुतियों की काफी सराहना हुई. 

मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बच्चों से जल जीवन हरियाली अभियान से जुड़कर अपने तथा अपने अभिभावकों के जन्मदिवस के मौके पर पौधारोपण करने की बात कही. समाजसेवी डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बच्चों को कोरोना वायरस के संदर्भ में जानकारी दी वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने बच्चों को संस्कारित होने की सीख दी. वहीं, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी एवं गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने विद्यालय के प्रबंध समिति को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात होली मिलन कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ.

समारोह में प्रधानाचार्या समीक्षा तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका कृति ने किया. वहीं, मौके पर विद्यालय शिक्षक राकेश निराला, अमृतलाल, शुभम जायसवाल, अमृतलाल शिक्षिका रूपा, निरुपमा, अंबिका दुबे तथा गैर शैक्षणिक कर्मी उपस्थित रहे.














No comments