कोरोना से जंग: अश्विनी चौबे ने सांसद निधि से दिया डेढ़ करोड़ रुपये का सहयोग ..
जरूरी उपकरण जैसे कि -दस्ताने, सैनिटाइजर, आईसीयू, वेंटीलेटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, परीक्षण किट आइसोलेशन क्वॉरेंटाइन वार्ड की स्थापना इत्यादि एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुझाव अन्य जरूरी उपकरण की खरीद हेतु अनुशंसा सह सहमति पत्र प्रदान किया जा रहा है.
- आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए दी राशि
- दिनारा तथा रामगढ़ विधानसभा को 25-25 लाख रुपये
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव व समुचित चिकित्सा व्यवस्था के लिए सांसद निधि कोष से डेढ़ करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने जा रहे हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने बताया कि, यह राशि स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए प्रदान की जा रही है.
सांसद ने बक्सर जिला अधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि, राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाओं की अग्रणी तथा महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत सरकार ने इस संदर्भ में एमपीलैड्स के प्रयोग हेतु दिशा निर्देश में कुछ बदलाव किया है. ऐसे में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना महामारी से बचाव एवं समुचित चिकित्सा हेतु ढेर करोड़ रुपये की राशि निर्गत कर इस गंभीर बीमारी से लड़ने हेतु जरूरी उपकरण जैसे कि -दस्ताने, सैनिटाइजर, आईसीयू, वेंटीलेटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, परीक्षण किट आइसोलेशन क्वॉरेंटाइन वार्ड की स्थापना इत्यादि एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुझाव अन्य जरूरी उपकरण की खरीद हेतु अनुशंसा सह सहमति पत्र प्रदान किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि, इस राशि में से उनके संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रोहतास जिले के दिनारा तथा रामगढ़ के कैमूर विधानसभा हेतु संबंधित जिला को क्रमशः 25-25 लाख रुपये भी निर्गत किए जाएंगे.
Post a Comment