हाथों में चॉक लेकर लोगों को जीवन रक्षा का उपाय बताते दिखे एसडीएम ..
विशेष आवश्यकता यथा खाद्य सामग्रियों की खरीद के लिए यदि बाहर निकलना पड़ रहा है तो लोगों को एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी.
- किराना दुकान के सामने एसडीएम ने अपने हाथों से बनाए सड़क पर गोले, बताया सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब
- सब्जी मंडी में दुकानों को 5 मीटर की दूरी पर किया शिफ्ट, लोगों से 1 मीटर की दूरी रखने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के पी रोड में उस समय लोग आश्चर्य में पड़ गए जब लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाने के लिए एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय स्वयं चॉक लेकर सड़क पर एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनाने लगे. बाद में उन्हें देखकर किराना दुकानदार ने भी गोले बनाने शुरू किए. एसडीएम ने लोगों सड़ अपील करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए रख दूसरे से दूरी रखने की आवश्यकता है.
नगर के सब्जी मंडी में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के द्वारा सब्जी दुकानदारों को एक दूसरे दुकान पर 5 मीटर की दूरी पर अपनी दुकानें लगाने का निर्देश दिया गया. साथ में ही वहां भी एक 1 मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए जिनमें खड़े होकर तथा एक दूसरे से दूरी बना कर ही लोगों को खरीद करने की हिदायत दी गयी. मौके पर मौजूद लोगों से भी अधिकारियों ने शोषण डिस्टेंस का महत्व बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है. ऐसे में लोगों को लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए घरों से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. विशेष आवश्यकता यथा खाद्य सामग्रियों की खरीद के लिए यदि बाहर निकलना पड़ रहा है तो लोगों को एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी.
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए उन्होंने फरीदिया मेडिकल स्टोर के बाहर एक 1 मीटर दूरी पर धीरे बनाकर लोगों से खड़े होने की अपील की है.
Post a Comment