Header Ads

Buxar Top News: मैं अकेला कहाँ, साथ है यह कारवाँ ....


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: टीम छात्रशक्ति एक ऐसा नाम जिसको कई लोग पागलो की जमात तो कुछ लोगो जिद्दियों की जमात कहते है । खैर, जमात चाहे जो कोई भी हो पर ये युवा कुछ कर गुजरने का हौसला रखते हैं । शहीदों के सम्मान में दीप जलाना हो या बक्सर में शहीदों की प्रतिमा स्थल साफ रखने की सोच । या छात्र राजनीति के साथ सामाजिक सरोकार । सभी जगहों पर यह टोली अपने कर्तव्यों का भरपूर निर्वहन करती नज़र आती है | इस टीम के अनोखा कार्यक्रम गंगा सफाई अभियान किसी परिचय और सम्मान का मोहताज नहीं है ।
इस अभियान से प्रभावित हो कर शनिवार की शाम बक्सर में सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवक अपने ट्रेनर और राष्ट्रीय स्तर के एथलीट राहुल तिवारी के नेतृत्व में रामरेखा घाट पर आये और दो घंटे श्रमदान किया । उन्होंने घाट समेत गंगा के अंदर से कचरा भी निकाला । इस अवसर पर छात्रशक्ति भी उपस्थित रही । छात्रशक्ति के सुप्रीमो सौरभ तिवारी ने सभी युवको धन्यवाद दिया । और एक पंक्ति में अपनी पूरी बात कही ।" मैं कहा अकेला हूँ, साथ है ये कारवाँ"

No comments