Buxar Top News: अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दहशत फ़ैलाने और रंगदारी मामले के आरोपी गिरफ्तार |
बक्सर टॉप
न्यूज़, बक्सर: रविवार की देर रात राजपुर थानाक्षेत्र के खीरी पंचायत के
मुखिया रमेश ठाकुर से रंगदारी मांगने वाले उमाशंकर सिंह और रामाशंकर सिंह को
गिरफ्तार कर लिया गया | घटना के बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी | रविवार को
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया |
राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को खीरी पंचायत के मुखिया रमेश ठाकुर ने फायरिंग कर पांच लाख
रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगते हुए उमाशंकर सिंह तथा रामाशंकर सिंह के
खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी |
अपने आवेदन में
मुखिया ने कहा है कि इसके पहले भी नामजद लोगों द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही
थी, लेकिन हर बार इसे हलके में लिया जाता था | वहीँ 29 जनवरी को नामजदों हथियार
से लैस होकर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी थी |
हालांकि, ग्रामीण
सूत्रों की माने तो मामला संदेहास्पद है क्योंकि, घटना के दिन आस पास के लोगों ने
भी ने गोलियों की आवाज नहीं सुनी थी |
Post a Comment