Header Ads

Buxar Top News: तीन साल के कार्यकाल में सांसद ने किए कई जनोपयोगी कार्य, विकास के लिए हैं सतत प्रयासरत – नितिन मुकेश |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का संकल्प सांसद अश्विनी कुमार चौबे सांसद बक्सर ने कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए अंत्योदय को आत्मसात कर अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का निर्माण कैसे हो इसके लिए सतत प्रयासरत हैं.

ये बातें मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताई | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर श्री चौबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहां है श्री नरेंद्र भाई मोदी कि सरकार गरीबों के लिए कृतसंकल्पित सरकार है जो निरंतर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ा रही है. अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर की जनता के लिए श्री चौबे ने विगत 3 वर्षों में लोकोपयोगी कार्य कर क्षेत्र के विकास में सराहनीय योगदान प्रदान किया है. सर्वप्रथम महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर को तीर्थाटन केंद्र के रुप में विकसित करने के लिए संसद में आवाज उठाकर तथा केंद्रीय मंत्री से कई बार विचार विमर्श कर बक्सर को रामायण सर्किट के रूप में जोड़ने का काम किया ताकि इस चित्र को विश्व मानचित्र पर लाया जा सकता केंद्रीय भूतल परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक कर बक्सर के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग के संदर्भ में बात कर NH 84 आरा बक्सर एक गड्ढे धार सड़क का 64 करोड़ रुपया लागत से मरम्मतीकरण कर जीर्णोद्धार करवाया. बक्सर मोहनिया GT रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में स्वीकृति दिलाकर डीपीआर बनाने का कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रुप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है. लगभग 10000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाला 1320 मेगा वाट बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट चौसा को स्वीकृति दिलाकर प्रारंभिक 436 करोड़ रुपया निगम को भिजवा दिया गया है, यह उर्जा मंत्रालय भारत सरकार का बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जो पूर्व में श्री चौबे के सांसद बनने के पहले अधर में था उसे उर्जा मंत्री से बात कर एवं सदन में कई बार विषय उठाकर बक्सर को एक नया तोहफा दिलाने का काम किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत सभी ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य के लिए स्वीकृति दिलाया कार्य प्रगति पर है जो 2018 तक संपन्न हो जाएगा साथ ही किसानों के लिए बिजली का अलग फीडर लगाने का प्रस्ताव दिया था जो केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है और बक्सर में यह सर्वप्रथम प्रारंभ भी हो गया है. कर्मनाशा पावर ग्रिड का जिर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कन्या ट्रांसमिशन प्लांट लगाया गया जिससे क्षेत्र की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. बक्सर रेलवे स्टेशन पर महर्षि विश्वामित्र एवं राम दरबार की झांकी लगाकर सुसज्जित करवाया गया और बक्सर को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्री को दिया था जिसे उन्होंने पूरा कर बक्सर को गौरवान्वित कराने का काम किया. इटाढी गुमटी से रेल गोदाम होते हुए बक्सर स्टेशन के गड्ढेदार रेल सड़क के निर्माण के लिए अपने सांसद निधि से सात लाख रुपया अनुसूचित किया जिसका काम संपन्न हो गया. इटाढी गुमटी के ऊपर रेल पुल का निर्माण को स्वीकृति प्रदान करा दिया है मगर बिहार सरकार अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे पाया है जिसके वजह से कार्य बाधित है इसके साथ ही रघुनाथपुर और अलीगंज में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है बक्सर रेलवे स्टेशन को आदर्श बनाने की दिशा में सर्कुलेटिंग क्षेत्र को लाखों रुपया में विस्तार करने का कार्य हुआ है एवं प्रथम श्रेणी महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय और ठीक-ठाक कराया गया है और स्टेशन परिसर मैं कौन कोर्स का निर्माण भी कराया गया है. बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 23 के फ्रिज मरम्मत शेड निर्माण एवं पानी का आरो मशीन लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ है साथी एस्केलेटर लगाने का कार्य भी स्वीकृत है जो जल्द बनकर तैयार हो जाएगा. राजधानी सहित विभिन्न एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेनों का ठहराव बकसर डुमराव रघुनाथपुर कर्मनाशा दुर्गावती में कराने की दिशा में केंद्रीय रेलमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है कई बार संसद में इसके लिए प्रश्न भी उठाए गए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री को प्रस्ताव देकर मां मुंडेश्वरी स्थान कैमूर से विंध्यवासिनी स्थान तक नए रेलमार्ग की मांग की गई है साथ ही सासाराम से भोजपुर किला होते हुए बलिया तक रेल मार्ग की मांग की है जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन भी दिया है. सोन नदी कोइलवर में एक चार लेन पुल को स्वीकृति कराकर कार्य प्रारंभ कराया. साथ ही बक्सर में वीर कुंवर सिंह पुल के मरम्मतीकरण के अनुशंसा 60 लाख रुपया में करा कर इस पुल का जीर्णोद्धार कराया. संसद में आवाज उठाकर 35 वर्ष से बाधित कदवन डेहरी जलाशय योजना के लंबित प्रस्ताव को स्वीकृति दिलवाया जिसका कार्य प्रगति पर है अब किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो पाएगा. केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से मिलकर बक्सर में n i e l i t नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी को स्वीकृति प्रदान कराया मगर दुर्भाग्यवश बिहार सरकार द्वारा अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. केंद्र की किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत के किसानों को इसका लाभ मिला है एवं सिंचाई के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बक्सर में मेगा फूड पार्क की स्वीकृति प्रदान करवाया गया है लेकिन अभी तक बिहार सरकार द्वारा जमीन मुहैया नहीं कराया गया है. स्वच्छ भारत मिशन नमामि गंगे योजना के तहत बक्सर के विभिन्न घाटों पर सीढीनुमा निर्माण लाइट सौंदर्यकरण पार्क एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था 68 करोड़ रुपया में प्रस्तावित है जो स्वीकृति होने के बाद भी प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना लंबित है जिसके लिए कई बार बिहार सरकार को पत्र भी दिया गया. केंद्रीय विद्यालय बक्सर जो बंद होने के कगार पर था उसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलकर केंद्रीय विद्यालय के विकास के लिए सार्थक कदम उठाएं और इसके नवनीकरण पर बल देने का सार्थक  कार्य किया. प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत 537 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य को सीएसआर फंड से निर्मित कराया. स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार से वार्तालाप कर एवं संसद में कई बार प्रश्न उठा कर बक्सर  मैं शहरी स्वास्थ्य केंद्र एवं ट्रामा सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव दिया जो स्वीकृत हो चुका है और एनएचएम ने इस हेतु राशि भी उपलब्ध करा दी है मगर राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी गरीबों के लिए लगभग 50,000 घर बनाने की अनुशंसा की थी जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है. विशेष रुप से श्री चौबे के अनुसंसा पर बिजली सड़क रेल कार्य जल व्यवस्था जिसमें 400 सीट पर 8 सैनिक मुक्त दर्जनों बोरिंग कराए गए हैं और शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री जन धन योजना विशिष्ट पहचान संख्या आधार जीविका मैं कार्य प्रगति पर है. सांसद आदर्श ग्राम अंतर्गत रामगढ़ विधानसभा स्थित बरोड़ा पंचायत को गोद लेकर श्री चौबे ने बिहार सरकार के 24 विभागों द्वारा विशेष कार्य करवाए हैं साथी अपने सांसद निधि से सड़क स्ट्रीट लाइट मिनी हाई मास्ट लाइट स्वच्छ जल के लिए वाटर एटीएम साथी ही अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा परामर्श के लिए टेलीमेडिसिन फैसिलिटी हेतु हेल्थ एटीएम की अनुशंसा की है एवं एक आदर्श केंद्र जिसमें कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए कंप्यूटर और नवीन पुस्तकालय का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. विभिन्न विभागों के लगभग 80% कार्य स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें पेयजल शौचालय सिंचाई आदि मुख्य रूप से है जिमखाना भवन का निर्माण कराया गया है जिसमें आदर्श जिम भी नवयुवकों के लिए प्रदान किया गया है. 90% ग्रामीणों का बैंक खाता एवं आधार कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है.  बक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में नहरों के पक्कीकरण का कार्य भी सिंचाई के लिए प्रारंभ कर दिया गया है.                                 भारत सरकार द्वारा विगत 3 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य श्री चौबे के अनुसंसा पर बक्सर क्षेत्र में हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाखों गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है और महिलाओं को सशक्त कर सम्मानित किया गया है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 2018 तक सभी गांव में विद्युतीकरण का कार्य समाप्त करने की दिशा में कार्य हो रहा है सभी बीपीएल परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. 2019 तक सभी घरों में शौचालय और 2022 तक प्रत्येक गरीब का अपना घर हो इसकी तैयारी हो चुकी है और कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में विशेष बजट का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से 12 वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का दुर्घटना बीमा कराने का अद्भुत कार्य हुआ है जिसका लाभ बक्सर की जनता को मिल रहा है साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से 330 रुपया वार्षिक में दो लाख का जीवन बीमा सुनिश्चित हो रहा है. मुद्रा योजना के तहत लाखों बेरोजगारों को बैंक द्वारा ऋण देने का कार्य किया जा रहा है जिसमें किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है. लाखों किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गई है अटल पेंशन योजना के माध्यम से लाखों वयोवृध्द नागरिकों के लिए प्रतिमा 42 रुपया से 291 रुपया जमा कराते हैं उस 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 से 5000 तक प्रतिमाह पेंशन लेने की सुविधा है. स्टैंड अप इंडिया स्टार्टअप इंडिया डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया के माध्यम से बेरोजगार नवयुवकों के लिए नए आयाम चालू किए गए साथ ही कौशल विकास योजना के अंतर्गत एक करोड़ नव युवकों को कौशल युक्त ट्रेनिंग प्रदान कर नौकरी देने का कार्य किया गया है और उन्हें प्रोत्साहित कर अपना व्यवसाय प्रारंभ करने की दिशा में नए आयाम तय किए गए जिसमें बक्सर के हजारों नव युवकों को भी इस योजना का लाभ मिला है. अंत्योदय और अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से तीन रुपए किलो चावल और दो रुपए गेहूं देने का कार्य केंद्र सरकार लगातार कर रही है. वन रैंक वन पेंशन द्वारा सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों को इसका लाभ उपलब्ध हो रहा है. बक्सर में छोटे हवाई जहाज द्वारा अंतर्राज्य यातायात सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भी मुलाकात कर इस दिशा में प्रस्ताव दिया जा चुका है              


No comments