Header Ads

Buxar Top News: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी परिषद ने शिक्षण संस्थानों में किया जनसंपर्क ...



बक्सर टॉप न्यूज़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा अनुमंडल स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस आशय का निर्णय अभाविप के उमरपुर इकाई ने लिया है। जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के प्रशांत कुमार राय ने बताया कि उक्त परीक्षा का फॉर्म अनुमंडल के सभी कोचिंग व शिक्षण संस्थानों एवं अभाविप उमरपुर में मिलेगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 अगस्त व परीक्षा की तिथी 6 अगस्त निर्धारित की गई है। उक्त प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण की तिथी भी 13 अगस्त को निर्धारित की गई है। इसको लेकर इकाई के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों-शोर से शिक्षण संस्थानों में जनसम्पर्क किया जा रहा है। इस दौरान रामोबारिया, सोनवर्षा, नाट, मझरियां, हितन पड़री, बलिहार, व अन्य मध्य एवं उच्च विद्यालय में छात्रों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी दिया गया। इस मौके पर भोलाजी राय, धनुजी, सूर्यदेव राय, टलु राय, प्रशांत कुमार राय, बिट्टू, शत्रुंजय, शिवम, सूर्यनारायण राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि छात्र 8340395314/9097343542 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं |





No comments