Header Ads

Buxar Top News: बारिश में भींगते हुए चलता रहा ग्रामीण आवास सहायकों का धरना ...


बक्सर टॉप न्यूज़: ग्रामीण आवास सहायक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय धरना के समापन के बाद बुधवार को पुनः दो दिवसीय धरना आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता करूणा निधान दुबे ने किया जबकि संचालन पंकज कुमार सिंह द्वारा किया गया। ग्रामीण आवास सहायक मुसलाधार बारिश में भी धरनास्थल पर मानदेय भुगतान के लिए डटे रहे।

धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीन रवैया के चलते साढ़े तीन वर्ष की नौकरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ा। लोकतंत्र में प्रशासन द्वारा हमारी बात रखने का अधिकार भी छीन रखा है। जिला प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर प्रतिनियुक्त बाल संरक्षण पदाधिकारी आलोक रंजन ने पिछले दो दिवसीय धरना के दौरान हमारी मांग पत्र जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचाने में अपनी असमर्थता जाहीर की। अब हमारी लड़ाई आर-पार की होगी जबतक प्रशासन हमलोगों का पिछले एक वर्ष तक के लम्बित वेतन का भुगतान नहीं करेगा हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे। धरना को शैलेश कुमार राय, आशिष ओझा, उमेश कुमार राणा, सुमित कुमार, राजीव रंजन, किसलय किशोर, संजीव कुमार, अनिता कुमारी, अचला कुमारी, अनिल कुमार, संजय प्रसाद सिंह, अमित कुमार तिवारी, जफर आलम, अभिषेक मिश्रा, दीपक कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार, संजय कुमार गुप्ता, चंदन मिश्रा, मनीष कुमार समेत जिले के सभी ग्रामीण अवास सहायक, पर्यवेक्षक, लेखा सहायक, कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।

No comments