Buxar Top News: सीमांचल एक्सप्रेस में लूट, दस अपराधी गिरफ्तार, पंद्रह हज़ार के लिए किया यह काम ...
![]() |
| गिरफ्तार अपराधी |
बक्सर टॉप
न्यूज़, बक्सर: रेल डकैतों द्वारा दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुडीगंज और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच एसएलआर बोगी
से 10 बैग लूट
लिए | मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम ने घटनास्थल
से एक युवक को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर 9 अन्य ट्रेन लुटेरों को सासाराम
से गिरफ्तार कर लिया |
इस बाबत अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दिल्ली से पटना जा रही
डाउन सीमांचल एक्सप्रेस में मुगलसराय स्टेशन से रेल डकैत सवार हो गए, जैसे ही ट्रेन
टुडीगंज और रघुनाथपुर के बीच पहुची तो लुटेरों ने एसएलआर बोगी से सामान गिराना
शुरू कर दिया, लेकिन ट्रेन में तैनात आरपीएफ की एस्कार्ट टीम को इसकी भनक लग गई | लेकिन
तब तक गिरे हुए बोरों में भरे सामान को पिकअप में लाद कर लुटेरें निकल चुके थे |
हालांकि, इसके बावजूद एस्कार्ट टीम ने लुटेरों का पीछा करके एक लुटेरे
को दबोच लिया | जिसे लेकर वे बक्सर आ गए गए | इस बात की सूचना बक्सर आरपीएफ ने मौके पर पहुँच कर जांच-पड़ताल
शुरू की तो पिकअप चालक मिल गया जिसके साथ सासाराम पहुँच कर उन्होंने खिलानगंज
मुहल्ले में छापेमारी की तो लूटे गए 18 बैग माल
के साथ नौ अन्य को पुलिस ने धर दबोचा |
गिरफ्तार लुटेरों में
साहेबगंज जिले के रसूलपुर गाँव निवासी विजय हरिजन का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, शिवशंकर राम का 21 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार
रविदास, किसुन
प्रसाद का 24 वर्षीय
पुत्र राजेश कुमार यादव, बैद्यनाथ
शर्मा का 21 वर्षीय
पुत्र शम्भू कुमार शर्मा, सहदेव
राम का 22 वर्षीय
पुत्र कुंदन राम के अलावा साहेबगंज के कुलीबाड़ा का निवासी नरसिंह राम का 22 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, हबीबपुर के मो. जाबिर का 24 वर्षीय पुत्र मो. नौशाद, कृष्णागढ़ के रामचन्द्र
तांती का 20 वर्षीय
पुत्र मुकेश तांती और मजहर टोला के अब्दुल रशीद का 25 वर्षीय पुत्र मो. सहबाज शामिल हैं | पकड़े गए
लुटेरों ने बताया कि इस काम में वे अकेले नहीं हैं बल्कि, एक पूरा गैंग इस काम में
लगा हुआ है | आज के काम के लिए उन्हें पंद्रह हज़ार रुपए मिलने वाले थे |
वहीँ आरपीएफ के असिस्टेंट कमान्डेंट ओमकार सिंह ने घटना की पूरी
जानकारी पत्रकारों को देने के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया है | पत्रकारों को बताया गया कि वे रात्रि करीब 10 बजे संघमित्रा एक्सप्रेस से बक्सर आयेंगे |






Post a Comment