Header Ads

BuxarTopNews: अब पूरे भारतवर्ष में रेडक्रॉस को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को रेडक्रास सचिव श्रवण कुमार तिवारी ने महामहिम
राष्ट्रपति पद  के लिए निर्वाचित बिहार के  भूतपूर्व राज्यपाल रामनाथ
कोविन्द के जीत पर बधाई दिया है। इसके साथ ही श्री श्रवण तिवारी ने कहा
कि श्री कोविन्द बिहार  के राज्यपाल के पद के साथ-साथ वो रेडक्रास के
राज्याध्यक्ष के पद पर भी मनोनीत थे। उनके मार्गदर्शन में पुरे राज्य में
रेडक्रास सोसाईटी को एक नई गति मिली हुई थी। राष्ट्रपति पद पर चुने जाने
के बाद अब पूरे भारतवर्ष के रेडक्रास को नई उर्जा मिलने की उम्मीद  है
क्योंकि रेडक्रास के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रपति ही होते है।




No comments