Header Ads

Buxar Top News: जिले भर में बच्चों को चला कृमि मुक्ति अभियान, सदर प्रखंड में 1 लाख 04 हजार 772 बच्चों को दी गयी दवा, 17 अगस्त को पुनः चलेगा अभियान ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में निर्धारित तिथि को एक साथ बच्चों को कृमि की एल्वेंडाजोल दवा खिलाई गयी. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं आइसीडीएस के संयुक्त प्रयास से चला. जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने पूरे दिन गैर सरकारी तथा सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रो से संपर्क बनाये रहे. जिससे कि अभियान में निर्धारित लक्ष्य को बिना समस्या का प्राप्त किया जा सके. इसके लिए प्रखंडों में स्वास्थ्य प्रबंधकों ने लगातार प्रयास किया गया. निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए समन्यवयक इमरान हसन भी लगातार सभी प्रखंडों से अभियान की जानकारी प्राप्त करते रहे. इसके साथ ही इस अभियान में कोई भी बच्चा दवा लेने से छूट न जाये इसके लिए सदर पीएचसी प्रबंधक चिंतामणी ने स्लम बस्ती में अपने टीम के साथ दौरा किया. स्लम बस्ती में रहने वाले 1 से 19 साल के बच्चों को दवा की खुराक दी गयी. कार्यक्रम के लिए 1 से 19 साल के बीच वाले शैक्षणिक व अन्य संस्थानों में दवा खिलाने का केंद्र बनाया गया था. जिले में कुल कितने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी इसकी जानकारी 17 अगस्त को मॉकअप कार्यक्रम के बाद ही निर्धारित हो पाएगा. जिले के सदर प्रखंड में 1 लाख 27 हजार 777 लक्ष्य के सापेक्ष में 1 लाख 04 हजार 772 बच्चों को दवा खिलाई गयी है. सदर प्रखंड में निजी विद्यालयों की तत्परता से 82 प्रतिशत टारगेट को प्राप्त किया जा सका है। वहीं नावानगर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में पठाई करने वाले 36 हजार छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट प्रधानध्यापको द्वारा खिलाया गया इसकी पुष्टि करते हुए बीइओ अनंन्त कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में नामांकित 36 हजार छात्र छात्राओं के लिये एल्बेंडाजोल टेबलेट प्रधानध्यापको को दिया गया है जो छात्र छात्रा इससे बंचित रह गये है उनको दुबारा 17 अगस्त को फिर से खिलाया जायेगा। वहीं केसठ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के सभी सरकारी , गैर सरकारी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को कृमि की दवा अल्बेंडाजोल खिलायी गयी.. इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भोला चौधरी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शोएब अंसारी ने बताया कि एक वर्ष के बच्चे से लेकर 19 वर्ष तक के लगभग साठ प्रतिशत युवकों को यह दवा खिलायी गयी. एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली तथा दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को एक गोली दवा खिलायी गयी.एक से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में तथा छह से 19 वर्ष तक के बच्चों को उनके विद्यालय में गोली खिलाया गया. इस अभियान के लिए बाल विकास विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग तीनों मिलकर कार्य कर रहे थे. यदि कोई बच्चा गुरुवार को दवा खाने से वंचित रह गया है तो उन्हें 17 अगस्त को दवा खिलायी जाएगी।








No comments