Buxar Top News: हेलमेट से लेकर ट्रिपल लोड पर प्रशासन की नज़र, वाहन जांच में हज़ारो रुपयों की हुई वसूली, एसपी ने कहा- सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अगर आप बिना हेलमेट पहने तथा ट्रिपल लोड चलने के आदी हैं तो आपके लिए बुरी ख़बर है | जिला प्रशासन द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चला कर हेलमेट, ट्रिपल लोड, समेत वाहन के कागजातों की जाँच की जा रही है | जिसमें हेलमेट तथा ट्रिपल लोड चलने वालों पर पुलिस की विशेष नज़र है |इस बार के जाँच अभियान में खास बात यह है कि बिना जुर्माना लगाए किसी को नहीं छोड़ा जा रहा है | गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में दो पहिये वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया गया | जिसमें कुल 44 दो पहिये वाहनों की जांच की गयी | बिना हेमलेट लगाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया |
बक्सर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गुरूवार को जांच अभियान चलाया गया | उन्होंने साफ तौर पर कहा है अब बिना हेमलेट के वाहन चलाने वाले चालकों की खैर नहीं रहेगी | हालांकि, उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए पहने न कि जुर्माने से बचने के लिए | उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना उनकी जिंदगी तथा उनसे जुड़ी जिन्दगियों के लिए आवश्यक है इसका ख्याल सभी को रखना चाहिए जिससे की दुर्घटना की स्थिति में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके |
Post a Comment