Buxar Top News: अपनों ने किया अस्मत के साथ खिलवाड़ का प्रयास, जान बचा भागी महिला, मामला दर्ज ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में अस्मत से खिलवाड़ के प्रयास का एक मामला सामने आया है |
इस बाबत नगर थाना क्षेत्र के श्वेत नगर मुहल्ले की एक महिला ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है | अपने आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है कि बुधवार को वह अपने घर में बैठी थी इसी दौरान उनका दरवाजा खोलने की आवाज बाहर से दी गयी | जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो उसका भैसूर रमेश चौधरी घर में घुस गया और उनके साथ बदतमीजी करते हुए ब्लाउज एवं साड़ी फाड़ दिया | घबरा कर जब वह बाहर भागी तो बाहर पहले से मौजूद सास फूलबासो देवी, संध्या देवी, अमित कुमार, आशीष कुमार एवं अमित पहुंच गये और उसके साथ मारपीट करने लगे |मारपीट करने के बाद उसके गले का चेन छिन लिया गया | बाद में वह किसी तरह जान बचा कर वहाँ से भागी | मामले को लेकर पीड़िता ने सभी लोगों के उपर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है |
वहीं दूसरी तरफ़ उक्त माहिला की सास ने भी अपने पुत्र एवं बहु पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर थाने में मामला दर्ज कराया है | मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पुत्र सुनील चौधरी एवं बहु निधि देवी ने सास की जमकर पिटाई कर दी | जिसके बाद सास ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है |
Post a Comment