Buxar Top News: राजनीति के भीष्म पितामह स्व. पं.जगनारायण त्रिवेदी की 93 वीं जयंती पर आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज आयोजित एक कार्यक्रम में पं. जगनरायण त्रिवेदी स्मृति संस्थान के संयोजक अनिल कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री बिहार सरकार स्व. पं. जगनरायण त्रिवेदी की 93वीं जयंती समारोह पूर्वक पुराना चौक स्थित श्रीचन्द मंदिर पर मनायी जाएगी। इस दौरान स्व. पं. जगनरायण त्रिवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे |
Post a Comment