Buxar Top News: अपनी सुरक्षा की माँग लेकर एसपी से मिला संघर्ष मोर्चा ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर व्यावसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हालिया घटनाओं में शामिल बदमाशों को पकड़ने की मांग की। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करेगी कि भविष्य में इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में पंकज मानसिंहका, रोहतास गोयल, मिथिलेश पाण्डेय, धुरूप प्रसाद, सौरभ तिवारी, ठाकुर दयाल पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, शशि गुप्ता समेत कई व्यवसायी मौजूद थे।
Post a Comment