Header Ads

Buxar Top News: चार लाख पर बिकना था दूल्हा, रेट बढ़ा कर तोड़ दी शादी, मामला दर्ज ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुराना भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव निवासी अनूप कुमार के पुत्र सीआइएसएफ जवान अतुल कुमार की शादी भोजपुर जिलांतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जैनेन्द्र कुमार की पुत्री के साथ तय हुई थी। शादी में उपहार स्वरूप चार लाख रुपये नकद तथा अन्य उपहार के साथ दो लाख रुपये मूल्य की सामग्री देने की बात तय हुई थी। जिसके बाद एक सितंबर को बेटी पक्ष द्वारा पुराना भोजुपर में डेढ़ लाख नकद तथा पचास हजार रुपये की सामग्री के साथ तिलक किया गया।

लेकिन, बाद में दहेज में दस लाख रुपये नकद नहीं देने पर शादी से इंकार कर दिया गया। लड़की के पिता द्वारा नया भोजपुर ओपी में शुक्रवार को लड़के वालों के पांच परिजनों के खिलाफ दहेज के लिए शादी से इंकार करने, नकदी और उपहार सहित चार लाख रुपये डकारने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लड़की के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की सघन छानबीन की जा रही है। किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा |











No comments