Header Ads

Buxar Top News: नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड इंजीनियर के घर भीषण चोरी, नगद, गहनों समेत छह लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ..




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं | नगर थाना के बगल में हुई 91 हज़ार की दिनदहाड़े छिनतई के बाद बाद चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है | अबकी बार नगर थाना क्षेत्र के बाज़ार समिति रोड में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है |
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार बाज़ार समिति रोड के रहने वाले पुल निर्माण विभाग के अभियंता सत्येंद्र कुमार पांडेय के घर मे चोरों ने बीती रात घर का ताला तोड़कर तकरीबन पाँच लाख के गहने तथा बर्तन एवं सत्तर हज़ार नगद की चोरी कर ली है |
गृहस्वामी ने बताया कि उनका पैतृक गांव राजपुर थाना क्षेत्र का मानिकपुर है जहाँ वे जन्माष्टमी की की पूजा में शामिल होने के लिए 14 अगस्त को ही गए थे | तब से घर की रखवाली एक केयर टेकर कर रहा था | वहीं केयरटेकर रामलाल का कहना है कि बीती रात तबियत खराब होने के कारण वह अपने घर चला गया था तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया |
चोरों ने शातिराना ढंग से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया | पड़ोसियों ने बताया कि रात को चोरों ने आस पास के घरों की कुंडी भी बाहर से बंद कर दी थी ताकि, शोर शराबा सुनकर कोई बाहर भी आना चाहे तो नहीं आ सके |
घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि मामला दर्ज करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रहीं हैं वहीं मामले की जाँच शुरु कर दी गयी है |











No comments