Header Ads

Buxar Top News: सावन महोत्सव में झूमे नन्हे-मुन्ने बच्चे ...


बक्सर टॉप न्यूज़: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के चौथे सोमवारी के मौके पर कलेक्टरियेट रोड स्थित किड्स इंडिया प्ले स्कूल के प्रांगण में ‘‘सावन महोत्सव’’ का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूल के सभी बच्चे हरे रंग के कपड़े पहनकर कार्यक्रम में सम्मिलत हुए। महोत्सव का उद्घाटन स्कुल के डायरेक्टर मंजुबाला, प्रचार्य विकास कुमार, संयोजक आलोक कुमार व अर्क अकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 


वहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के बच्चों द्वारा भगवा ड्रेस में बोलबम के नारा बा......गाने के साथ शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद सत्यम् शिवम सुन्दरम, जै जै शिव शंकर कांटा लगे न....., मोर भंगिया के मनाई द......आदि धुनों पर थिरकते रहे। अंत में रितेश पाण्डेय व चांदनी सिंह के बोलबम भजन डीजे के बेस बढ़ा द बाबा के भजन बजा द....... पर स्कूल के बहुतेरे बच्चे जमकर झूमे। मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि सावन का महीना हरिलाली का प्रतीक होता है सावन में भगवान शंकर व मां पार्वती की पूजा किया जाता है वहीं ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में मानसिक विकास होता है। मंजुबाला ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का मनोरंजन अति आवश्यक हे। प्रचार्य विकास कुमार ने शिक्षिकाओं को पढ़ाई को पढ़ाने व मनोरंजन के लिए अपने अनुभव को बताया। डान्स टीचर गुंजन पाण्डेय ने बच्चों को सावन महिने में भगवान शंकर की पुजा के महत्व के बारे में बताया वहीं सवान के पुर्णिमा के दिन भाई-बहन के प्यार के त्योहार रक्षा बंधन के बारे में बताया एवं रक्षाबंधन का विडियों क्लीप दिखाकर समझाया। मौके पर विद्यालय शिक्षिका माधुरी पाण्डेय, प्रियंका सिंह, ललिता सुरभी समेत विद्यालय के छात्र-छात्राऐं व अभिावक मौजूद रहे।










No comments