Header Ads

Buxar Top News: कुएँ में गिरे लोग निकाले गए बाहर, भेजे गए अस्पताल, मौत की आ रही है खबर, घटनास्थल पर स्थिति नितंत्रण में ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में हुए हादसे में कुएं में गिरे तीनों व्यक्तियों को निकाल लिया गया है |उनको स्थानीय मुन्ना पहलवान तथा मुकेश कुमार ने बाहर निकाला | मौके पर मौजूद  अधिकारियों ने  घटना के बाद को ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर कुएं से  निकाले गए लोगों को  अस्पताल ले जाने में  सफलता पाई | घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया के तीनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी है | इस घटना के बाद राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर बक्सर रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह उपाध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर तथा सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी चिकित्सकों का एक दल के साथ पहुंचे हुए थे निकाले गए लोगों की मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने घटनास्थल पर ही कर दी हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है वहीं सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि हादसे में मारे जाने वाले हर व्यक्ति के परिजनों को चार चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा |











No comments