Buxar Top News: केंद्रीय कारा में बंद कैदी ने की आत्महत्या पत्नी की दूसरी शादी को बताया आत्महत्या की वजह..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में एक कैदी की आत्महत्या की सूचना मिल रही है | बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी तथा उम्रकैद की सजा काट रहे आरा के उदवंतनगर के रहने वाले कैदी शिव शंकर सिंह ने जेल में आत्महत्या कर ली है | मामले में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि कैदी को दो दिन पूर्व आरा से स्थानांतरित होकर बक्सर आया था तथा रविवार को पंखे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली |उन्होंने बताया कि कैदी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने आत्महत्या की वजह अपनी पत्नी की दूसरी शादी बताया है | उसने कहा है कि उसे उम्मीद थी कि जेल से निकलने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ सुखी जीवन व्यतीत करेगा लेकिन पत्नी ने दूसरी शादी कर उस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जिसके कारण वह जीवन से निराश होकर आत्महत्या कर रहा है | उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा |
Post a Comment