Header Ads

Buxar Top News: बाढ़ पीड़ितों के लिए परिवहन मंत्री ने दिया एक माह का वेतन, जिले सेजदयू कार्यकर्ता जुटाएंगे पाँच लाख ..






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला जदयू इकाई ने नगर स्थित जिला कार्यालय में एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम व्यास सिंह कुशवाहा ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि संतोष कुमार निराला मंत्री परिवहन बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक एवं प्रभारी संगठन मंत्री बक्सर ने मुख्य रूप से भाग लिया. बैठक में बिहार में बाढ़ प्रभावित 18 जिले के प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कदम उठाने के प्रति चर्चा की गयी. सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री संग्रहीत करने पर जोर दिया. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी अधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मंत्री परिवहन निराला ने अपने एक माह की तनख्वाह तथा जिलाध्यक्ष रामव्यास ने अपने एक माह का पेंशन सहयोग में दान किया. इस तरह अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने 10 हजार से लगायत 2 हजार रूपये तक अपना सहयोग दिया. वहीं पार्टी ने बाढ़ पीड़ितों के सहयोगार्थ 5 लाख रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है जिसपर अमल भी शुरू हो चुका है. राशि के लिए पूरे जिले में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रयास करने की बात पर भी चर्चा की गयी. इसके लिए पार्टी ने डुमरांव में 29 अगस्त, मुख्यालय बक्सर में 30 अगस्त, केसठ एवं चौंगाई में 31 अगस्त, ब्रम्हपुर में 1 सितंबर, सिमरी एवं चक्की में 2 सितंबर, नवानगर में 3 सितंबर, धनसोंई एवं इटाढ़ी प्रखंड में 4 सितंबर, राजपुर एवं चौसा प्रखंड में 5 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ता राशि को जुटाने के लिए कार्यक्रम करेंगे.












No comments