Buxar Top News; बड़ी खबर: मध्यान भोजन में फर्जीवाड़े के खुलासे पर प्रबंधक ने की मारपीट, कहा -भुगतना पड़ेगा अंजाम ..
![]() |
आरोपी प्रबंधक |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मध्यान भोजन में व्याप्त धांधली को उजागर करने वाले को एमडीएम प्रबन्धक विकास तिवारी द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है |
इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यान भोजन में धांधली को उजागर के लिए नगर के अरविंद कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में मामला दाखिल किया है | जिसमें 18 अगस्त को एमडीएम के डीपीएम को हाजिर होना था | हाजिर होने के बाद बाहर समाहरणालय गेट स्थित महावीर मंदिर के पास अरविंद कुमार सिंह के साथ विकास तिवारी ने तीन अन्य लोगों के साथ मारपीट की तथा उनके जेब में रखे 15 हजार रूपये विकास तिवारी द्वारा छिनने का आरोप लगाकर नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है | इसके साथ ही विकास तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग के खिलाफ किए गये मुकदमे वापस नहीं लेते हो तो आगे इससे बुरा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो |
सूत्रों के अनुसार एमडीएम कार्यालय में बिना किसी कार्य के दो-तीन लोग हमेशा ही बैठे हुए मिलेंगे | इनका कार्यालय से कोई भी रिस्ता नाता नहीं है पर प्रतिदिन इस कार्यालय में उनका चेहरा कुर्सी तोड़ते हुए जरूर दिखता है| बताया जाता है कि उनके सौजन्य से ही मध्यान भोजन की व्यवस्था में धांधली व फर्जीवाड़े का कार्य चलता है
| इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है | मामले की जांच की जा रही है |
Post a Comment