Buxar Top News: बड़ी खबर: जिला जज का हुआ ट्रांसफर, अधिवक्ताओं के आंदोलन के मद्देनजर उच्च न्यायालय का फैसला ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पिछले इक्कीस दिनों से जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मालिक के खिलाफ चल रहे आंदोलन के मद्देनजर पटना हाईकोर्ट ने उनका तबादला पटना हाइकोर्ट के आईटी सेल के रजिस्ट्रार के रुप में कर दिया है | इस आशय की जानकारी पटना हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बी बी पाठक ने दी |
ग़ौरतलब हो कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बक्सर अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया था | उनका यह आंदोलन पिछले इक्कीस दिनों से चल रहा था |
अधिवक्ताओं का कहना था कि जिला जज अधिवक्ताओं की उम्र का भी लिहाज़ नहीं करते तथा उनके ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग करते हैं | उनका कहना था कि जब तक जिला जज का स्थांतरण नहीं हो जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा |
इसी बीच शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला जज का स्थानांतरण कर दिया |
Post a Comment