Buxar Top News: लड़ो पढ़ाई करने को, पढ़ो समाज बदलने को - छात्रशक्ति |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रशक्ति की जिला ईकाई का सम्मेलन स्थानीय गोयल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन छात्रशक्ति संयोजक सौरभ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सौरभ ने कहा कि ‘लड़ो पढ़ाई करने को पढ़ो समाज बदलने को’ जिस तरह से बिहार में वर्तमान समय में राज्य सरकार की शिक्षा विरोध नीति के कारण बिहार के शैक्षणिक व्यवस्था रसातल में चली गई है, प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा परिणाम ये सभी मजाक बन गए है तथा शिक्षा व्यवस्था रसातल में चली गई है। विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबे हैैं तो प्राइमरी स्कूल के शिक्षक वोटरलिस्ट बनाने में व्यस्त है। छात्रों के भविष्य की चिंता सरकार को कतई नहीं है। कार्यक्रम का संचालन नितेश उपाध्याय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बलिराम केशरी द्वारा किया गया। सम्मेलन में पप्पू राय, फूलचंद ठाकुर, लारा चौबे, नवीन उपाध्याय, श्याम जी केशरी, राहुल दुबे, शैलेन्द्र शशि, मनीष चौबेे, राजा पाण्डेय, आलोकनाथ पाठक, शुभम जायसवाल, जितेन्द्र सिंह, बबलु उपाध्याय, समेत अनेकों युवा शामिल रहे।
Post a Comment