Header Ads

Buxar Top News: मनाई गई बलभद्र जयंती, कलवारों के जागृति की हुई अपील ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को नगर भवन में कलवार जागृति मंच के तत्वाधान में भगवान श्रीकृष्ण के अग्रज बलभद्र की जयंती समारोह पूर्वक साहित्यकार डा. अरूण मोहन भारवी की अध्यक्षता में मनायी गई। कार्यक्रम में जिले भर से हजारों महिला पुरूषों ने हिस्सा लेकर पूजा अर्चना, भजन, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक भोज का आनन्द उठाया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ बलभद्र के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चन के साथ किया गया। इसके साथ ही कलवार जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में जगह देने की मांग को वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से रखा एवं प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके साथ ही समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। अध्यक्षीय संबोधन के दौरान डा. भारवी ने कहा कि भगवान बलभद्र को समाजिक न्याय का हितैशी देवता बताते हुए कलवारों को राजनीति के क्षेत्र में सार्थक भागीदारी निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। समारोह में राकेश जायसवाल, डा. विनोद कुमार, पुष्पा देवी, डा. विजय कुमार, रामनारायण प्रसाद, गणेश प्रसाद, प्रेम प्रकाश, बसंत कुमार, सत्यदेव प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, आदेश जायसवाल, गोविंद जायसवाल, जगदीश जायसवाल, बबन साह, श्रीचन्द भगत, अनुनय कुमार, कन्हैया प्रसाद, आदित्यनारायण, अतुल मोहन प्रसाद, डा. डी.एन. जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार समेत अनेकों लोग शामिल रहे।











No comments