Buxar Top News: बिजली विभाग के अन्याय के ख़िलाफ़ रूरल रेवेन्यू तथा कॉमन सर्विस सेंटर फ्रंचाईजी संघ 28 को विभाग के परिसर में देगा धरना ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "कॉमन सर्विस सेंटर एसोसिएशन"(CSC) एवं "रूरल रेवेन्यू फ्रंचाईजी संघ"(RRF) की संयुक्त बैठक किला मैदान बक्सर में की गई । बैठक अध्यक्षता CSC एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार चौबे ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि RRF द्वारा दिनांक 21/08/2017 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में बिजली विभाग के प्रांगण में एकदिवसीय धरना दिनांक 28/08/17 को सुबह 10 बजे से दिया जाएगा। ज्ञात हो कि 2013 में ही बिजली विभाग के नियमों के अनुसार RRF के साथ अग्रीमेंट हुआ था जो कि समयानुसार रिअग्रिमेंट भी हुआ। अग्रीमेंट के अनुसार RRF को बिजली बिल विपत्र वितरण, मित्र रीडिंग तथा बिल का राजस्व वसूली भी करना है। आज से चार वर्ष पहले विभाग का राजस्व वसूली 0% था। RRF की कड़ी मेहनत की बदौलत आज राजस्व वसूली 80% से ऊपर चला गया है। इस उपलब्धि का पुरस्कार देने की बजाय RRF को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है। अब विभाग द्वारा RRF को हटा कर किसी बड़ी कंपनी के साथ अग्रीमेंट किया जा रहा है जो RRF के साथ सरासर अन्याय है।
बैठक में जिला भर से आए CSC एवं RRF सदस्यों ने निर्णय लिया कि CSC एसोसिएशन के बैनर तले उपरोक्त धरना का आयोजन किया जाएगा। धरना में सभी वसुधा केंद्र संचालक(csc) एवं रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी(RRF) भाग लेंगे। RRF संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सम्पूर्ण जिलावासियों सहयोग की अपील की।
दिनांक 26/08/2017 को CSC एसोसिएशन की बैठक में शामिल बक्सर जिला RRF की सूचि।
डुमराव अनुमंडल से सरोज कुमार, कृष्णा सिंह, निरंजन प्रसाद सिंह, रामजी सिंह, बिनोद कुमार प्रसाद, सरोज कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मिश्रा, सरोज कुमार, संजय पांडेय, बक्सर अनुमंडल से संतोष कुमार यादव, अजय कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार चौबे, जीतेन्द्र कुमार मिश्र, अखिलेश कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, रंजीत चौबे, विकास राय, संजीव कुमार चौबे, सौरभ कुमार, गोल्डन कुमार इत्यादि बैठक में शामिल थे।
Post a Comment