Buxar Top News: शिक्षा में व्याप्त अराजकता के खिलाफ एसएफआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एसएफआई के तत्वावधान में रविवार को शिक्षा में व्याप्त अराजकता के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व एसएफआई के संगठन मंत्री अंकित कुमार सिंह ने किया। शहर के मुख्य मार्गों को भ्रमण करते हुए छात्रों का जत्था शहीदे आजम भगत सिंह पार्क पहुंचा, जहां एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के छात्र नेता दीपेन्द्र कुमार वर्मा तथा मंच संचालन संगठन जिला कमेटी सदस्य दिनेश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन जिला सचिव साथी अंकित ने कहा शैक्षणिक व्यवस्था में घोर लापरवाही एवं कुव्यवस्था है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। सरकारें अपना उल्लू सीधा करने के लिए कृत्रिम अभाव एवं शैक्षणिक अराजकता को बढ़ावा दे रही है। स्कूल, काॅलेजों में बैठने की व्यवस्था में कमी, लाइब्रेरी का अभाव, खेल-कूद का अभाव, क्लास का अभाव, शौचालय का अभाव सहित दर्जनों समस्याओं से छात्र एवं छात्रायें जूझ रहे हैं। इसके खिलाफ शीघ्र ही जिला स्तर पर बक्सर शिक्षा पदाधिकारी हिसाब दो, जवाब दो कार्यक्रम का आयोजन करेगा। दीपेन्द्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूलांे का वर्तमान स्वरूप होटल बनकर रह गया है। जिसमें एक माहौल बनाया जा रहा है कि गरीबों की पढ़ाई नहीं बल्कि खाना खाने की व्यवस्था हो। गरीब विरोधी सरकार की इस नीति के खिलाफ संगठन आंदोलन छेड़ेगा। कार्यक्रम में रमेश राम, दिनेश कुमार, राजेश राय, विष्णु कुमार, मुकेश कुमार, अवधेश राम ने एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की। इस अवसर पर अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन विष्णु के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
Post a Comment