Header Ads

Buxar Top News: किसी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे शराब के अवैध कारोबारी - एसपी




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने नगर थाना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर शराब के धंधे में लिप्त व बरामद शराब के बारे में बताया कि लड्डू सिंह पिता राजेश सिंह सा. धनसोई थाना के घर से 46 पेटी कुल 2208 बोतल 180 एमएल का 8 पेटी कुल 96 बोतल 750 एमएल सहित धनसोई के ही रामलाल सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह के घर से 12 पेटी कुल 576 बोतल 180 एमएल समेत धनसोई के रमेश सिंह पिता हीरा सिंह के घर से 3 पेटी कुल 149 बोतल 180 एमएल, 12 बोतल 175 एमएल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में धनसोई के लड्डू सिंह, रंगलाल सिंह तथा रमेश सिंह के नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि पुलिस छापेमारी में उक्त शराब के खेप बरामद किये गये हैं। साथ ही इस धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ में कई रोचक तथ्यों का खुल्लासा सामने आया है। उन्होंने कहा कि शराब और शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस लगातार चेक पोस्ट से लेकर विभिन्न जगहांे पर दबिश के साथ छापेमारी अभियान चला रही है। जैसे ही सूचना पुलिस को प्राप्त होती हैं कि वैसे जगहों पर पहुंचकर अपनी मिशन में सफलता प्राप्त कर लेते है।











No comments