Header Ads

Buxar Top News: गूँज संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को बांटे गए जूते ..







बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवी संस्था गूंज द्वारा चीनी मिल स्थित मां तालिमी मरकज मदरसे में बच्चों को जूतों का वितरण किया गया | इस दौरान मां तालिमी मरकज  के संस्थापक साबित रोहतासवी, माँ शिवरात्रि मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह, गूंज संस्था के शिवजी चतुर्वेदी, विवेक कुमार सिंह, माँ शिवरात्रि मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलशाद आलम तथा मदरसे के बच्चे तथा शिक्षक मौजूद रहे | इस दौरान उपस्थित लोगों ने गूंज संस्था के इस प्रयास की जमकर सराहना की |











No comments