Header Ads

Buxar Top News: कपिलदेव राय स्मृति काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन, रचनाकर्म को खतरे से किया गया अगाह ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनमित्र सर्वजन ट्रस्ट, प्रलेस तथा ऐप्सो के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को कपिलदेव राय स्मृति काव्य गोष्ठी प्रलेस कार्यालय में आयोजित की गई। जिसके प्रमुख कवि सुप्रसिद्ध कवि कुमार नयन रहे जबकि अध्यक्षता ऐप्सो के राज्य उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया और संचालन विमल कुमार सिंह ने किया।



कार्यक्रम का शुभारम्भ अमृतलाल की जयंती के 101वें वर्ष में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बातचीत के साथ हुई। इसके बाद वरिष्ठ कवि चन्द्रकांत देवताले के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। और देवताले की कविताओं का पाठ किया गया। कुमार नयन ने ‘‘वक्त की ही थम गई रफ्तार इन दिनो’’ तथा बोलना सच है पुरखतर साथी जैसी पंक्तियां सुनाकर जहां श्रोताओं की वाहवाही बटोरी वहीं आज की विसंगतियों पर भी जोरदार प्रहार किया। वहीं दोहाकार संजीव अग्रवाल ने ‘जीवन के संघर्ष को करती कुछ आसान’ वरन कब दे लेखनी रोटी वस्त्र मकान तथा ‘‘लेखक बनने चला था बिना बने इंसान’’ जैसी पंक्तियों के माध्यम से रचना एवं रचनाकर्म को खतरे से भी अगाह किया तथा उस पर व्यंग्य भी किया। मौके पर उमाशंकर अनुज, वंदना राय, शशांक शेखर ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से नई दुनिया और नया आदम बनाने की जरूरतों पर बल दिया। इस दौरान संतोष कुमार पाण्डेय, श्रीकृष्ण चौबे, प्रभा राय, सरोज राय, रागिनी, स्वाति राय, रवि ओझा, राममुरारी, लक्ष्मण कुमार समेत अनेको प्रबुद्धजन शामिल रहे।











No comments