Buxar Top News: बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब से भरी लग्ज़री कार के साथ तस्कर पकड़ाया ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीती रात तकरीबन 10:00 बजे वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेक पोस्ट पर डी आई यू की टीम तथा नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आल्टो सवार तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया | इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से पुल के रास्ते बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे बंगाल नंबर की एक आल्टो कार को रोका गया तलाशी के क्रम में कार से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई जो कि गाड़ी में सीट के नीचे छुपा कर रखी हुई थी | तकरीबन 350 पैक टेट्रा पैक विदेशी शराब छिपा कर रखी हुई थी |
बताया जा रहा है की तस्कर शराब कीयह खेप उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा था | गिरफ्तार तस्कर का नाम सुदामा सिंह पिता- अनिल सिंह बताया जा रहा है जो कि नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट स्थित बुधनपुरवा का निवासी है जिस कार से वह शराब की खेप लेकर आ रहा था उसका नंबर WB 38 H 0009 है | घटना की पुष्टि करते हुए आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके |
Post a Comment