Buxar Top News: बक्सर पुलिस को बड़ी सफ़लता, 36 घंटे में पकड़ाए हत्या के आरोपी, पुलिसकर्मी को बुरी तरह से घायल करने में शामिल रहा है एक हत्यारा..
- बगेन गोला थाना में बीते 9 सितम्बर को हुई थी महादलित की हत्या.
- अवैध शराब बनाने का मृतक ने किया था विरोध.
- मृतक की बैसाखी/खनती से से ही की गयी थी मृतक की हत्या.
- टीम में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीते 9 सितंबर को बगेन थाना अंतर्गत बराढ़ी गांव में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटों के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया की 9 सितंबर की रात्रि में मृतक रामायण मुसहर जिसकी उम्र तकरीबन 55 वर्ष थी अपने गांव बराढ़ी से लगभग 2 किलोमीटर दूर नहर के पास सोया था. मृतक मछली मारने का भी काम करता था. अगले सुबह मृतक की लाश नहर में पाई गई थी. जिसमें उसके पुत्र के बयान के आधार पर बगेन गोला थाना कांड संख्या 54 17 के तहत धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि घटना की शाम मृतक से अवैध शराब बनाने एवं बेचने की बात को लेकर अभियुक्त जमहु मुसहर एवं उसके लड़के जनार्दन मुसहर के साथ गाली-गलौज एवं बहसबाजी हुई थी. उसी विवाद के कारण घटना की रात दोनों अभियुक्तों ने मिलकर सड़क के किनारे बने साइफन पर नहर के पास सोए रामायण मुसहर को मृतक की ही वैशाखी से जख्मी कर हत्या कर दी तथा साइफन के नीचे नाला में स्थित पानी में लाश गिरा. दोनों अभियुक्तों ने पकड़े जाने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, साथ ही दोनों के विरुद्ध आरोप पत्र के अनुसार पर्याप्त साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं. साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार भी जप्त कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त जमहु मुसहर काफी बदमाश एवं उदंड किस्म का व्यक्ति है जो पूर्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने के मामले में भी आरोपी रह चुका है उसके विरुद्ध कांड संख्या 19/15 दिनांक 06/05/15 को दर्ज की गई थी, जिसमें उसके विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 307, 323, 337, 353, 332 तथा 337 आईपीसी के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था. महज 36 घंटे में ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लेना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि मामले के अनुसंधान में शामिल आरक्षी उपाधीक्षक डुमराँव कमलापति सिंह, थानाध्यक्ष सुमंत कुमार सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों की टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंशा की जायेगी.
Post a Comment