Header Ads

Buxar Top News: प्रधानमंत्री महादलित योजना के नाम पर लाखों की ठगी की आशंका, युवक लिया गया हिरासत में ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  प्रधानमंत्री महादलित विकास योजना का बैनर लगा कर लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनसोई में प्रशिक्षण केंद्र खोलकर करीब 12 से 15 लोगों को पिछले 3 दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा था । जहाँ महादलित के नाम पर  बैंक खुलवाने एवं उसमें नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से भारी रकम वसूली जा रही थी । जब कुछ लोगों को इस बारे में शक हुआ तो उन्होंने धनसोई के उप सरपंच मंटू उपाध्याय को एक लिखित आवेदन में शिकायत की गई उपसरपंच होने के नाते मंटू उपाध्याय ने इस मामले को काफी गंभीरतापूर्वक लिया एवं वह प्रशिक्षण केंद्र पर गए वहां पता चला कि लालबाबू कुमार पिता शिवचंद्र राम ग्राम कोआथ  जिला रोहतास का रहने वाला है एवं उसने बैंक में नौकरी का झांसा देकर कई अलग-अलग जगहों के लोगों से बीस से तीस हजार रुपए तक की वसूली करते हुए एक बहुत बड़ी रकम की वसूली कर चुका है । 

घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद थाना पुलिस युवक लाल बाबू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । तथा यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस षड्यंत्र में उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं ।
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए धनसोई से शिवम पाठक की रिपोर्ट














No comments